केंद्र सरकार की एजेंसी सीबीआई कल उनको गिरफ्तार करेगी. कहा प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुजरात चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए कल मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल सीबीआई ने बुलाया है.
मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने का एक्साइज से नहीं बल्कि गुजरात चुनाव से लेना देना है. उन्होंने कहा कि एक्साइज मामले में सीबीआई-ईडी 500 से अधिक जगहों पर छापे मार चुकी है लेकिन कुछ नहीं मिला.भाजपा के इशारे पर जितने “आप” नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा, उतना ही आम आदमी पार्टी गुजरात में मजबूत होगी.
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल सीबीआई ने बुलाया है. केंद्र सरकार की एजेंसी सीबीआई कल उनको गिरफ्तार करेगी.