डी.एम. -एस.पी ने बांटे राहत सामग्री।
************************
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■■
देवरिया जिले में बरहज तहसील के लगभग दर्जनों गांव सरयू नदी के बाढ़ के पानी से घिर गए हैं बाढ़ राहत और बचाव कार्य के तहत देवरिया जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया
डीएम ने कहा कि आबादी सुरक्षित है नावे लगाई गई हैं आपातकालीन स्थिति के लिए चिकित्सकों और पशु चिकित्सकों को तैनाती की गई ।
जिलाधिकारी देवरिया जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बाढ़ राहत सामग्री के पैकेट में 10 किलो आटा ,10 किलो चावल, 2 किलो अरहर दाल ,500 ग्राम नमक, ढाई सौ ग्राम हल्दी, 1 लीटर रिफाइंड तेल एवं 10 किलो आलू बाढ़ प्रभावित लोगों में वितरित किया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा ने कहा कि जल भराव से प्रभावित क्षेत्रो मे पुलिस नियमित रूप से गश्त कर रही है।
किसी भी आपात स्तिथि मे तत्काल नजदीकी थाने या चौकी पर सूचना दे।प्रशासन किसी भी स्तिथि से निपटने को तत्पर है।