जिलाधिकारी  एवं पुलिस अधीक्षक  ने पुलिस लाइन में स्थापित एकीकृत कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण।

देवरिया पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस लाइन में स्थापित एकीकृत कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

उक्त कंट्रोल रूम में समस्त परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे की लाइव फीड की मॉनिटरिंग की जा रही है। परीक्षा की शुचिता के दृष्टिगत सभी परीक्षा केंद्रों के समस्त कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को कवर किया जा रहा है। जिले में परीक्षा के दृष्टिगत दस परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिन केंद्रों में परीक्षा आयोजित हो रही है उनमें अशोक इण्टर कालेज, बाबा राघवदास इण्टर कालेज, दीनानाथ पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक, पीएमश्री राजकीय इण्टर कालेज, जनता इण्टर कालेज, लाला करमचन्द्र इण्टर कालेज, महाराजा अग्रसेन बालिका इण्टर कालेज, महाराजा अग्रसेन इण्टर कॉलेज एवं एसएसबीएल इण्टर कालेज इत्यादि शामिल हैं। डीएम एवं एसपी ने सभी केंद्रों की लाइव फीड का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है, जिसमें प्रति पाली 4272 अभ्यर्थी शामिल होंगे। तीन दिन की परीक्षा सकुशल संपन्न हो चुकी है। 30 एवं 31 अगस्त की परीक्षाएं होना शेष है।

प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 4272 अभ्यर्थियों में से 3159 उपस्थित हुए तथा 1113 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
द्वितीय पाली की परीक्षा में 4272 अभ्यर्थियों में से 3292 उपस्थित हुए तथा 980 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

Share.