देवरिया :  देवरिया जनपद के सभी निवासियो को जिला अधिकारी जितेंद्र प्राताप सिंह ने विजयादशमी की बहुत -बहुत शुभकामनाये दी है।औरकहा कि विजयादशमी का पर्व अन्याय पर न्याय, असत्य पर सत्य, अहंकार पर विनम्रता तथा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

सभी ने भाईचारा और प्रेमपूर्वक इस त्योहार को मनाने की अपील करते हुए कहा कि आपसी सौहार्द से भारतवर्ष की गौरवशाली सांस्कृतिक परम्परा एवं राष्ट्रीय एकता और अधिक मजबूत  तथा सशक्त होगी

Share.