मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने डीएम और एसपी के साथ कलेक्ट्रेट में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किय

 

उरई. मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल कुमार दुबे, राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

 

निरीक्षण के दौरान उन्होने सी-विजिल पोर्टल, 1950 मतदाता हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का फीडबैक लिया, उन्होने सी-विजिल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये, साथ ही सोशल मीडिया स्वीप गतिविधियों का अवलोकन करते हुये संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चैधरी, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सौरभ पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Share.