तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ संपन्न

रिपोर्ट  : असगर अली focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

भाटपार रानी, देवरिया तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव दिनांक 26.12..2022 को संपन्न हुआ।

चुनाव के लिए कुल 52 मतदाता थे।चुनाव मे 51 डाले गये।जिसमे 25 मत प्रदीप कुमार गुप्ता, 23 मत नागेश दुबे,03 मत रामप्रवेश उपाध्याय को मिला।

चुनाव अधिकारी ने प्रदीप कुमार गुप्ता एडवोकेट को बार एसोसिएशन भाटपार रानी के अध्यक्ष पद को विजय घोषित किया।
इसी क्रम मे शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 05.01.2023 को तहसील सभागार मे समय 11 बजे दिन मे होना सुनिश्चित है।

Share.