भारत दहाड़ते हुए चार जीत के साथ पहुंचा दूसरे सेमीफाइनल मे

focusnews24x7.com 

■■■■■■■■■■■■

जिम्बाब्वे का पसीना उतरता देखकर इंग्लैंड के भी रोंगटे अभी से खड़े हो गये होंगे. आपको बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से ही मुकाबला होना है भारत का। इंग्लैंड बेहतर रन रेट के बूते सेमी तक पहुंची है, जबकि भारत दहाड़ते हुए चार जीत के साथ.

लीग खत्म होते-होते इंडिया का हर डिपार्टमेंट खरा दिख रहा है. यही बात डरा रही होगी इंग्लैंड को, माना कि वो टीम भी कम नहीं है. मेलबर्न से देखिए विशेष दृश्य

टी20 वर्ल्ड कप का 42वां मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न में खेल हुआ संपन्न। यह सुपर-12 राउंड का आखिरी मैच था।

भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत ने जिम्बाब्वे के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर सिमट गई।
भारत ने ग्रुप दो में अपने पांच में से चार मुकाबले जीते और टीम आठ अंक के साथ शीर्ष पर रही।

  • वहीं, इस ग्रुप से क्वालिफाई करने वाली दूसरी पाकिस्तान रही। उसके छह अंक हैं। अब पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना बुधवार को पाकिस्तान से सिडनी में है।
  • वहीं, टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड से एडिलेड ओवल में भिड़ेगी।

मौसम की मार अगर ना रही तो होगा बेहतरीन प्रदर्शन टीमों द्वारा।

Share.