लोकायुक्त रीवा की संयुक्त टीम ने लोक निर्माण विभाग सीधी के कार्यपालन यंत्री को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ कार्यालय में ही पकड़ लिया है। कार्रवाई के बाद से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। कार्यपालन यंत्री डीके सिंह ने बिल पास कराने के एवज में सीधी नगरपालिका के पार्षद हल्के सोनी से रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत पार्षद ने लोकायुक्त रीवा की। जांच के दौरान शिकायत सत्य पाए जाने पर लोकायुक्त रीवा की टीम ने कार्रवाई की।
सिंह खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।