*कोंच(जालौन)* उत्तर प्रदेश की योगी जी की सरकार जहाँ सरकारी अस्प्तालो की व्यवस्था सुधारने मे लगी है और झोला छाप डाक्टरो के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्य वाही कर रही है लेकिन कोंच नगर मे योगी जी के आदेश की खुले आम धज्जिया उड़ाई जा रही है नगर मे झोला छाप डाक्टर फ़र्जी अस्पताल खोल कर जनता ठीक करने के बजह बीमार कर रहे है कोंच नगर के मुहल्ला जय प्रकाश नगर सहित कुछ इलाको मे फ्रजी झोला छाप डाक्टर अस्पताल खोलकर लोगो के साथ धोखा कर जान लेवा साबित हो रहे है यह झोला छाप डाक्टर जिनके पास न कोई डिग्री है और न ही कोई अनुभव है और न ही किसी प्रकार का स्वास्थ्य विभाग का कोई रजिस्टेशन आदि है और खुलेआम बेखौफ दंग से अपना अस्प्ताल संचालित कर रहे है और तो और इन झोला छाप डाक्टरो के अस्पताल मे जो लोग कार्य कर रहे है उनके पास भी किसी प्रकार की कोई डिग्री नही है न ही और लोगो को इंजेक्शन बैगरह् लगा रहे है जब की ऐसे कार्य करने वाले लोगो के पास बी फार्मा या डी फार्मा का डिग्री होना चाहिए इन झोला छाप डाक्टर के अस्पताल मे खुद ही मेडिकल है जिनका भी कोई क्रय विकृय का कोई लाइसेंस नही है और बिना लाइसेंस के नकली दवा मरीजो को दे रहे है और महंगे दामो पर दे रहे है कई लोगो ने तो यहाँ तक बताया है की यह झोला छाप डाक्टर जेनेरिक कम्पनी की नकली दबाये उंछे दाम लेकर बेच रहे है और एक खास बात यह है की जब कोई ड्रग इंस्पेक्टर कोंच मे आता है तो यह झोला छाप डाक्टर अपना अस्पताल बन्द कर देते है नगर के अच्छे भले लोगो ने इस सम्बन्ध मे स्वास्थ्य विभाग के मण्डलीय और जंपदीय अधिका रियों से जन हित और नगर मे ऐसे झोला छाप डाक्टरो और उनके फर्जी अस्प्तालो पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है

Share.