आग से 20 वर्ष युवती की जलकर हुई मौत पुलिस द्वारा छानबीन जारी

■■■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट  : शिव प्रताप सिंह focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■■■

(बंगरा)- मऊरानीपुर तहसील के अन्तर्गत मामला थाना उल्दन के ग्राम निमोनी का है जहां पर रात करीब 9:00 बजे एक घर में आग लग गई आग इतनी भयानक लगी कि उसमें अंदर सो रही एक 20 वर्षीय युवती की जल कर मौके पर ही मौत हो गई बता दें कि उस समय उक्त युवती अपनी भाभी के साथ घर थी

तभी घर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई जिसकी चपेट में उक्त युवती आ गई और उसकी जलकर मौके पर ही मौत हो गई

मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर मृत्युंजय मिश्रा ,टहरौली क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह, थानाध्यक्ष अजमेर सिंह ,चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने जायजा लिया युवती के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया इस मामले में पुलिस के द्वारा छानबीन जारी है।

बड़ी बात यह है कि घर में आग लगी रही और एक 20 वर्षीय युवती अपनी भाभी के साथ थी उसको आग की तनक भी भनक ना लगी यह एक बड़ी बात है।

Share.