बता दें पिछले मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में आई सुनामी में डाऊ जोंस, नैस्डैक और एसएंडपी 500 में जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी।  डाऊ जोन्स पिछले मंगलवार को 1276 अंक से अधिक अंकों का गोता लगाकर 31104 के स्तर पर बंद हुआ था। S&P 500 भी 4.32 फीसद या 177 अंक और नैस्डैक कंपोजिट भी 5% से अधिक टूट गया था।

असर अगर आज घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा तो निवेशकों के लिए बुधवार बुरा साबित होगा।

Share.