मोठ दुर्गा माता मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रमों का भव्य
आयोजन

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी fousnews24x7

■■■■■■■■■■■■■■■■■

जिला झांसी के देवी माता मंदिर साकिन में ग्राम के भक्तों के द्वारा विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें पंडित मुरारी शास्त्री विक्रांत व्यास समथर के द्वारा माता मंदिर पर मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा तथा हवन यज्ञ आरती की गई।

बाद में कन्या भोज व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया रात्रि में शिव शक्ति भजन मंडल ग्वालियर के अनिल शर्मा भजन गायक कलाकार तथा उनकी टीम जीतू खुराना प्रवेश शर्मा कुलदीप शर्मा आदि के द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई।

माता रानी के प्रसाद में छप्पन भोग लगाए गए इस अवसर पर समस्त माता भक्त एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Share.