देवरिया भाटपार रानी

बनकटा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के जंजीरहा प्राथमिक विद्यालय के पीछे से एक चार पहिया वाहन पर लादकर बिहार ले जाते समय आधे दर्जन तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से चोरी की तीन बाइकें भी बरामद की।गिरफ्तार किए गए सभी तस्कर एक ही गांव के बताए जा रहे हैं।वहीं बरामद की गई अवैध देशी शराब की कुल मात्रा 126 लीटर बताई जा रही है। इस बाबत जानकारी देते हुए सीओ भाटपार रानी अंशुमान श्रीवास्तव तथा बनकटा थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के ताली बुजुर्ग गांव निवासी राणा प्रताप उर्फ मुटरू पुत्र राजेश यादव, राहुल राम पुत्र मोती चंद, अंकेश यादव पुत्र भीम यादव, राहुल यादव पुत्र मनोज यादव, धीरज कुमार यादव पुत्र अशोक यादव व रोहित यादव पुत्र राकेश यादव के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तस्कर राहुल राम के खिलाफ बनकटा थाना में पहले से ही मुकदमा दर्ज है।जबकि अंकेश यादव के खिलाफ थाना बनकटा, सलेमपुर और सिवान में भी मुकदमा दर्ज है। वहीं राहुल यादव के खिलाफ सिवान जिले के दरौली थाना में भी मुकदमा दर्ज है। जबकि धीरज कुमार यादव के खिलाफ थाना बनकटा सहित सिवान जिले के दरौली तथा गुठनी थाना में मुकदमा दर्ज है। वहीं रोहित यादव के खिलाफ सिवान जिले के दरौली थाना में मुकदमा दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई मनोज कुमार सिंह,एसआई रविंद्र नाथ यादव, एसआई आलोक रंजन सिंह,कांस्टेबल गण रवि राय, विकास यादव,अंशु पाल व धीरज कुशवाहा शामिल रहे





