मोठ भागवत कथा के अंतिम दिन हवन कन्या भोज व विशाल भंडारे का आयोजन

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

जिला झांसी के कस्बा समथर में श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन कथा का रसपान पाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा कथा व्यास पंडित राधे महाराज सर्वेश्वर धाम के द्वारा सुंदर कथा का वर्णन किया गया हवन पूजन के बाद कन्या भोज तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

इस अवसर पर आचार शिवम पटेरिया परीक्षित आसाराम रायकवार गिरजा देवी कोमल रायकवार आईटी प्रमुख कमलेश दुबे मंडल उपाध्यक्ष महंत महाराज देवेंद्र रायकवार पार्षद केशव रायकवार आदि समस्त भक्त गण उपस्थित रहे।

Share.