तहसील उरई क्षेत्र के टीकर में अवैध बालू खनन का धंधा जोरों पर

प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा मौरंग का अवैध खनन

 

मौरंग से भरे ओवरलोडिंग ट्रकों की रही धड़ल्ले से निकासी

 

उरई(जालौन) तहसील उरई क्षेत्र के ग्राम टीकर में बालू अवैध खनन धंधा जोरों पर संचालित हो रहा है।इतना ही नहीं प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा मौरंग का अवैध खनन चलने के साथ ही मौरंग से भरे ओवरलोडिंग ट्रकों की रही धड़ल्ले से निकासी भी होते हुए देखी जा सकती है।सूत्रों की मानें तो क्षेत्र मे लाख प्रशासन की कड़ाई करने के बावजूद भी नहीं रुक पा रहा ओवर लोडिंग मौरम का खेल आखिर क्या बात है। जिला प्रशासन को सरे आम आंखों में धूल झोंक कर किया जा रहा है। यह खेल अब देखना है कि इस खेल मे कौन कौन से महारथी सामिल है जबकि खुलेआम मौरंग केओवरलोड ट्रक सड़कों चलने सड़कें भी जर्जर हालत में पहुंचती जा रही है।इस खेल में एनजीटी व सुप्रीमो कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे खनन माफिया, हैवीवेट व भारी भरकम पोकलैंड मशीनों से नदी की जलधारा में अवैध मोरंग खनन का कार्य किया जा रहा है।खनन माफियाओं को पुलिस और प्रशासन का बिलकुल भय नहीं नजर आ रहा है।जिससे बेतवा नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है।बताते चले कि उक्त मामला तहसील उरई के टीकर में संचालित खंड संख्या-2 का बताया जा रहा है।

Share.