मिशन सद्भावना पहल फाउंडेशन के तहत ‘कंबल बैंक’ का उद्घाटन

रिपोर्ट: अनुराग तिवारी, पत्रकार

चिरगांव (झांसी) — पहल फाउंडेशन, चिरगांव द्वारा मिशन सद्भावना के अंतर्गत संचालित कंबल बैंक का उद्घाटन आज थाने के पीछे स्थित स्थल पर किया गया। उल्लेखनीय है कि मिशन सद्भावना बीते 12 वर्षों से निरंतर सेवा कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया, जिसके माध्यम से 24 घंटे वास्तविक जरूरतमंदों तक कंबल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। संस्था का उद्देश्य ठंड के मौसम में बेसहारा, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक त्वरित सहायता पहुंचाना है।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सेवा कार्य समाज में आपसी सद्भाव, सहयोग और मानवता की भावना को मजबूत करते हैं।
इस मौके पर अंकु जैन, कृष्ण गोपाल पालीवाल, हेमंत खताल, दिलीप शिवहरे, श्यामू यादव, प्रफुल्ल तिवारी, निखिल द्विवेदी, अमर प्रजापति, राहुल संतवाणी, प्रशांत संतवाणी, मनोज प्रजापति, शाहरुख खान, पारस गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में पहल फाउंडेशन के सदस्यों ने समाजसेवियों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार जनसेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।

Share.