इंडिया गठबंधनहर राज्य में एक दूसरे को भाव नहीं दे रहे हैं- भानु प्रताप सिंह वर्म

 

भ्रष्टाचारियों की बारात है इंडिया गठबंधन

 

उरई । केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा की इंडिया गठबंधन एक ऐसा अनोखा गठबंधन है जो हर राज्य में दूसरे को महत्व नहीं देरहा है। असल में यह भ्रष्टाचार्यों की बारात है जो हर भ्रष्टाचारी नेता को बचाने के लिए रैली कर जहां के एजेंटीयों पर दबाव बनाना चाहता है। जालौन गरौठा भोगनीपुर सुरक्षित संसदीय क्षेत्र भाजपा के प्रत्याशी और केंद्रीय राज्यमंत्री श्री वर्मा आज उरई स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय मनिंद्रालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी के डबल इंजन सरकार ने करोड़ों गरीबों को आवास करोडो गरीबों महिलाओं को इज्जत घर शौचालय गैस सिलेंडर करोड़ों गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न दिया। गुंडागर्दी पर माफिया गिरी पर रोक लगाई । ताज माफिया किसी की जमीन किसी महिला की फिरौती का धंधा नहीं कर सकते शरीफ आदमी चैन और आराम की जिंदगी जी रहा है। इतना ही नहीं देश-विदेश में भी भारत के प्रधानमंत्री का लोहा दी माना जा रहा है। भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में अगले पांच वर्षों में विश्व में पांचवी से आगे बढ़कर तीसरी आर्थिक शक्ति बनने जा रहा है। कश्मीर में धारा 370 के हटने के बाद खुशहाली आई है पर्यटन बड़ा है। अयोध्या मैं बाबा राम लाल का मंदिर 5सौ5o साल बाद बना l रामलाल के दर्शन के लिए प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु जा रहे हैं अयोध्या भारत की नई धार्मिक राजधानी बनने जा रहा है जिस तरह से वाराणसी में भव्य बाबा विश्वनाथ का मंदिर बनाया गया है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से संभव हो पाया। उन्होंने कहा हुआ सिंदूर नहीं जब मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि में भी भव्य मंदिर बनेगा । उन्होंने कहा विरोधी दल के नेताओं को जो किसी न किसी मामले फंसे हुए हैं। कुछ जेल में है और कुछ जमानत पर है वह सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सरकार पर हमले कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें डर है कि कानूनी कार्रवाई से वह बचेंगे नहीं। जनता जनार्दन को आगामी लोकसभा चुनाव में यात्रा करना है के मोदी की सरकार प्रचंड बहुमत से आए। इस अवसर पर भाजपा की जिला अध्यक्ष और उरविजा दीक्षित ने सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीतने की अपील की।इस अवसर पर वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक राठौड़ मंत्री परिषद प्रोफेसर रविकांत द्विवेदी अवध शर्मा बब्बा शैलेन्द्र सिंह पूर्व चेयरमैन रामपुरा, ब्लॉक प्रमुख अभिमन्यु सिंह डिंपल, विनोद अग्निहोत्री धीरेंद्र श्रीवास्तव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र निरंजन छुन्ना पूर्व विधायक कालपी छोटे चंद चौहान मनोज यादवमूल चरण कुशवाहा हरेंद्र विक्रम सिंह अमित निरंजन रामपुरा चेयरमैन गायत्री वर्मा सैकड़ो भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे

Share.