जालौन ब्रेकिंग न्यूज़ कुठौंद थाना अब नई जिम्मेदारी के साथ—अजय पाठक बने प्रभारी निरीक्षक
जालौन जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़ा बदलाव करते हुए कुठौंद थाना प्रभारी की कमान इंस्पेक्टर अजय पाठक को सौंप दी है। एसपी जालौन ने उन पर भरोसा जताते हुए नया चार्ज दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर अजय पाठक इससे पहले औरैया कोतवाली सहित कई थानों का प्रभार संभाल चुके हैं। अपनी निष्पक्ष कार्यप्रणाली, सख्त कानून व्यवस्था और जनता से बेहतर संवाद के लिए वे जाने जाते हैं।
कहा जा रहा है कि जालौन जिले में उनका यह पहला थाना चार्ज होगा, जहां वे व्यवस्था सुधारने और अपराध नियंत्रण पर फोकस करेंगे।
स्थानीय लोगों में भी इस फैसले को लेकर सकारात्मक चर्चा देखी जा रही है। प्रशासन को उम्मीद है कि अजय पाठक के आने से कुठौंद में पुलिसिंग और मजबूत होगी।






