झांसी मंडल के आयुक्त डीआईजी डीएम और एसपी ने पचनदा पर जालौन,इटावा,औरय्या के बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया

 

पचनदा(जालौन).लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल कुमार दुबे, पुलिस उपमहा निरीक्षक झांसी कलानिधि नैथानी ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा के साथ रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगम्मनपुर स्थित पंचनदा पर इटावा,औरैया,जालौन के वार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचनद पर बने पुल के पास बैरियर पर तैनात पुलिस जवानों से सुरक्षा बंदोबस्त के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पंचनद की भौगोलिक स्थिति को देखकर जनपद के सभी वार्डर पर चुनाव तक चौकसी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि वाहनों की सघन चैकिंग करते रहे जिससे कोई भी असमाजिक तत्व अथवा कोई अवांछनीय वास्तु बॉर्डर पार करके जालौन की सीमा में न आ सके जिससे लोक सभा चुनाव प्रभावित न हो इसके पुख्ता इंतजाम किये जायें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव निर्विघ्न संपन्न कराए जाएंगे किसी को भी गड़बड़ी फैलाने का अवसर नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सड़क मार्ग पर निरीक्षण के साथ-साथ जल मार्ग की भी निगरानी की जाए ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, उपजिलाधिकारी माधौगढ़ विश्वेश्वर सिंह, क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शैलेन्द्र कुमार बाजपेई सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

Share.