सादगी व ईमानदारी के प्रतीक थे लालबहादुर शास्त्री – डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय

रिपोर्ट: असगर अली 

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■

सलेमपुर (देवरिया)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि कांग्रेस कार्यालय पर सादगी के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई। अपने सम्बोधन में जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि लालबहादुर शास्त्री का सम्पूर्ण जीवन देश व समाज को समर्पित था। जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि सादगी व ईमानदारी के प्रतीक लालबहादुर शास्त्री देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने का काम किया। उन्होंने सिद्धांत से कभी भी समझौता नहीं किया। ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर प्रधानमंत्री के रूप में शास्त्री जी ने जो योगदान दिया वह अविस्मरणीय है। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अखिलेश मिश्र ने कहा कि युवाओं के प्रेरणा श्रोत इन्होंने पाकिस्तान को उसकी औकात बताने का काम किया।बरहज के ब्लॉक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी ने कहा कि शास्त्री जी ने देश के सम्मान के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

कार्यक्रम में जिला महासचिव चंद्रमोहन पाण्डेय, रामविलास तिवारी, लालसाहब यादव, पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्त, युवा कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी सत्यम पाण्डेय, चुन्नु श्रीवास्तव, सुच्चन खान, शोएब खान, जितेन्द्र कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।

Share.