देर रात दो बदमाशों का एनकाउंटर, 1 ने किया सरेंडर, हाईवे में बना रहे थे लूट की योजन

 

उरई । पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। देर रात आपराधिक घटना की योजना बना रहे 3 अंतरजनपदीय शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि तीसरे ने एनकाउंटर के डर से पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचे, कारतूस और एक एक्सयूवी कार बरामद की है। पुलिस ने जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया है उनके खिलाफ 2 दर्जन से अधिक मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। वहीं पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

इस घटना के बारे में अवगत कराते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि उरई पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ बदमाश उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ डकोर मार्ग पर डकैती की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर उरई कोतवाली पुलिस के साथ-साथ एसओजी और सर्वलांस टीम ने रात में सघन अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध लोग कार के पास खड़े हुए दिखाई दिए।

Share.