मध्य प्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक्टर आमिर खान को एक निजी बैंक के विज्ञापन को लेकर सीख दी है.
उन्होंने कहा है कि उन्हें ऐसा कोई विज्ञापन नहीं करना चाहिए, जिससे धर्म विशेष की भावनाओं को किसी भी तरह से ठेस पहुंचे.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को एक निजी बैंक के विज्ञापन को लेकर नसीहत के साथ अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि आमिर खान को ऐसा कोई विज्ञापन नहीं करना चाहिए, जिससे धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचे. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री कियारा आडवाणी का एक विज्ञापन लगातार वायरल हो रहा है. इसमें दोनों नवविवाहित जोड़े के रूप में दिखाई दे रहे हैं. इस विज्ञापन में जब गृह प्रवेश का मौका आता है, तो वधू के स्थान पर वर पहला कदम आगे बढ़ाता है. इस विज्ञापन में प्राचीन रिती रिवाज को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं. इसी के चलते मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति दर्ज कराई है.

Share.