अमेरिका के मिसिसिपी में एक शख्स ने प्लेन चुरा लिया है। उसने वॉलमार्ट में क्रैश करने की धमकी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमकी देने वाले शख्स 29 साल का बताया जा रहा है। सभी वॉलमार्ट स्टोर को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्लेन चुराने वाला शख्स एयरपोर्ट का कर्मचारी है। विमान दो इंजन वाला 1987 बीच सी 90 ए है जिसमें नौ सीट हैं। इसका स्वामित्व मिसिसिपी की कंपनी साउथईस्ट एविएशन, एलएलसी के पास है
।विमान ने करीब 5 बजे चक्कर लगाना शुरू किया। इस मामले में मिसिसिपी सरकार के टेट रीव्स ने कहा कि कानून प्रवर्तन और इमरजेंसी प्रबंधक इस खतरनाक स्थिति पर नजर रख रहे हैं। सभी लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
अमेरिका में चोरी हुए प्लेन की क्रैश लैंडिंग, खेत में उतारा विमान, पायलट ने किया सरेंडर
अमेरिका के मिसिसिपी में एक शख्स के प्लेन को हाईजैक करने के बाद अब उसकी क्रैश लैंडिंग की गई है और उसे खेत में उतारा गया है. इसके बाद पायलट ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. विमान के लैंड कराने के पीछे की वजह फ्यूल खत्म होना था. इस शख्स ने विमान चुराने के बाद धमकी दी थी कि वह प्लेन को वॉलमॉर्ट पर क्रैश कर देगा.