ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जालौन की बैठक संपन्न — दिवंगत श्रवण कुमार द्विवेदी को दी गई श्रद्धांजलि, संगठन के विकास पर हुई चर्चा
उरई (जालौन)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद जालौन इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को उरई बस स्टैंड स्थित संगठन कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सालिगराम पांडेय ने की तथा कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशानुसार किया गया।
बैठक में संगठन के विकास, पत्रकार हित और आगामी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत हाल ही में दिवंगत हुए वरिष्ठ पत्रकार व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्री श्रवण कुमार द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। सभी उपस्थित पत्रकारों ने क्रमबद्ध रूप से पुष्पांजलि अर्पित की एवं दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सालिगराम पांडेय भावुक होते हुए कहा कि स्वर्गीय द्विवेदी जी ने जनपद जालौन में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट मानक स्थापित किए। उनकी स्वच्छ छवि और प्रशासन के साथ समन्वयपूर्ण कार्यशैली सदैव स्मरणीय रहेगी। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को हमेशा प्रमुखता से उठाया और निष्पक्ष पत्रकारिता के आदर्शों को आगे बढ़ाया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पत्रकारिता संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री ओम प्रकाश उदैनिया ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता के साथ-साथ सभी पत्रकारों को वैकल्पिक व्यवसाय भी करना चाहिए, ताकि आर्थिक रूप से वे स्वतंत्र रहें और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ पत्रकारिता कर सकें। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वर्गीय द्विवेदी जी के आदर्शों को आत्मसात करें और निष्पक्ष पत्रकारिता को मजबूती प्रदान करें।
बैठक में संगठन के आगामी जिला स्तरीय कार्यक्रम, जो 27 मई को आयोजित होने वाला है, पर भी विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम के स्थान, समय, सहभागिता संख्या आदि विषयों पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से —
फोकस न्यूज 24×7 से विनय कुमार पचौरी, पवन कुमार सिंह, सद्भावना समाचार से रामचंद्र राजपूत, दैनिक नर्मदा की पुकार से ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, आज तक लाइव 24 से दीपेश राम मनोहर, वैभव राजावत, ग्रामीण सुबह से जीवन यादव, नीरज कुमार सोनी, रविकांत गौतम, अमर उजाला से नसीम सिद्दीकी, विकास गुप्ता, HNN News से रोहित सोनी, सुनील कुशवाहा, मेहरवान सिंह कुशवाहा, राजकुमार पोरवाल, बड़े गुप्ता, नंदलाल चौरसिया, सोनू महाराज, अनुराग पंडित, मनोज पांडेय, सुधीर राणा सहित अनेक पत्रकार गण उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय द्विवेदी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का समापन संगठन की एकजुटता और विकास के संकल्प के साथ किया गया।





