94.51 करोड़ रुपये के 2372 ऋण प्रस्ताव स्वीकृत

*जिला पंचायत सभागार में हुआ मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन

आज मुख्य सचिव उ०प्र० शासन एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देश के क्रम में जनपद देवरिया के बैंकों का ऋण जमानुपात बढ़ाने एवं जनपद के लोगों की आर्थिक विकास हेतु अग्रणी बैंक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया ने देवरिया जनपद के समस्त बैंकों के सहयोग से बृहद ऋण शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया श्री गिरीश चन्द्र तिवारी की अध्यक्षता एवं क्षेत्रीय प्रमुख सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया श्री राजेश देशपाण्डेय, क्षेत्रीय प्रबन्धक बड़ौदा यू.पी. बैंक श्री भीमा. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० अरविन्द कुमार वैश्य, मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, श्री शैलेन्द्र सिंह, एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री अरुणेश कुमार की उपस्थिति में जिला पंचायत सभागार, देवरिया में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष, देवरिया श्री गिरीश चन्द्र तिवारी ने बृहद ऋण शिविर के आयोजन पर एवं जनपद में ऋण जमानुपात रेसियों को बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए सभी बैंकों को बधाई दी, साथ ही सुझाव भी दिये कि सभी बैंक शासकीय योजनाओं में अपना शत-प्रतिशत योगदान करें।

अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री अरूणेश कुमार द्वारा बताया गया कि इस बृहद ऋण शिविर में 94.51 करोड़ के 2372 ऋण प्रस्तावों को जनपद की विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा स्वीकृत किया गया। जिसमें सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा 422 लाभार्थियों को 16:22 करोड भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा 303 लाभार्थियों को 14.92 करोड़, बड़ौदा यू.पी. बैंक के द्वारा 5682 लाभार्थियों को 11.96 करोड़ पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 310 लाभार्थियों को 10:00 करोड़ एवं एच.डी.एफ.सी. बैंक द्वारा 38 लाभार्थियों को 19.00 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। इस बृहद ऋण शिविर द्वारा जनपद के ऋण जमानुपात जोकि जून-2023 की तिमाही में 38.24 प्रतिशत था, को 40 प्रतिशत से अधिक करने में सहायता मिलेगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, देवरिया श्री गिरीश चन्द्र तिवारी की अध्यक्षता एवं क्षेत्रीय प्रमुख सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया श्री राजेश देशपाण्डेय, क्षेत्रीय प्रबन्धक बडौदा यू.पी. बैंक श्री भीमा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० अरविन्द कुमार वैश्य, मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, श्री शैलेन्द्र सिंह के द्वारा पी.एम. स्वनिधि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पी.एम. एफ.एम.ई.. एन.एल. एम. ए.आई.एफ. स्वयं सहायता समूह, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा ऋण एवं व्यवसाय ऋण हेतु 84 डमी ” चेक / ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किये गये।

इस अवसर पर मुख्य प्रबन्धक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया श्री शिव कुमार श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त उद्योग श्री अतुल कुमार पाण्डेय, सी.एम.एम. डूडा, श्री अनूप शुक्ला, कार्यक्रम के संचालक श्री शाहसा जावेद, समस्त बैंकों के जिला समन्वयक / शाखा प्रबन्धक एवं लाभार्थी उपस्थित थे।

अन्त में अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री अरूणेश कुमार ने माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी उपस्थित अधिकारियों एवं लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share.