राज्यमंत्री स्वंय बनी हितचिंतक आमलोगों से भी जुड़ने का किया आह्वान
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■
सलेमपुर (देवरिया)। यहां के डाकबंगले पर विश्व हिंदू परिषद के 15 दिनों के हितचिंतक अभियान के तहत राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम स्वंय तो इसकी सदस्य बनीं ही साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को भी इससे जुड़ने का आह्वान किया। 20 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत पूरे देश में एक करोड़ से अधिक हिंदुओं को हितचिंतक बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस सम्बंध में डॉ0 डीके सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत 15 वर्ष से ऊपर के कोई भी व्यक्ति चाहे पुरुष और महिलाएं हो, युवा हो या युवती हो हितचिंतक बन सकते हैं।
धर्म प्रसार के संयोजक अमरजीत ने बताया कि वर्ष 2024 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 साल पूर्ण हो जाएंगे। परिषद के इस देश व्यापी हितचिंतक अभियान को सर्व स्पर्शी बनाने के लिए परिषद द्वारा हिंदू समाज के हर जाति के लोगों से संपर्क कर उन्हें हिंदू समाज व राष्ट्रहित के कार्यों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा हैं।
उक्त अवसर पर विश्व हिंदू परिषद देवरहवा बाबा के नागेन्द्र सिंह, अमरनाथ सिंह, वीरेन्द्र कुशवाहा, अवधेश यादव, अजय दूबे वत्स, नागेन्द्र गुप्ता, विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।