बंदर ने बच्चों समेत कई लोगों को काटकर कर दिया घायल    

रिपोर्ट: पंकज रावत focusnews24x7

■■■■■■■■■■  

 झांसी चिरगांव ब्लॉक के ग्राम करगुवा में कुछ दिन से बंदर का बहुत ही आतंक मचा हुआ है बंदर राय चलते बच्चों व कई लोगों को काट कर निशाना बना चुका है जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों  ने स्कूल जाना छोड़ दिया वृद्ध व्यक्तियों ने घर से निकलना छोड़ दिया आए दिन दो-चार लोगों को बनाता है अपना निशाना गांव में बंदर की दहशत बनी हुई है गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम  आई लेकिन  पिंजरा ना होने के कारण बंदर को पकड़ने में असमर्थ रहे।

Share.