- शहर मे छुट्टा घूम रहे गौवंशो को गौशाला पहुंचाने का काम शुरु
- अभी तक शहर से 55 गोवंश पकडकर भेजे गये गौशालाओ मे
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
उरई जालौन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह के निर्देशानुसार शहर में घूम रहे गौवंशों को गौशाला में संरक्षित किये जाने हेतु लगातार अभियान चलाकर अब तक कुल 55 गौवंशों ससम्मान कैडर कैचर से पकड़कर संबंधित गौशाला में संरक्षित किया गया।
गौशालाओं में गौवंशों की देखरेख हेतु ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया है कि गौशाला में हरे चारे, भूसा, पानी, ठण्ड से बचाव हेतु सभी प्रबन्ध किये जाये। शहर में निराश्रित गौवंशों की समस्या का निराकरण हेतु अभियान निरन्तर चलाया जायेगा।
शासन की मंशा है कि ठण्ड के मौसम के समय सभी निराश्रित गौवंश गौशाला में संरक्षित किये जाये। शहर में घूम रहे निराश्रित गौवंश की संख्या लगातार कम हो रही है निरन्तर इसी प्रकार अभियान चलाया जायेगा ताकि निराश्रित गौवंशों से निजात मिल सके।
जिलाधिकारी ने नगरवासियों से अपील की है कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु पूर्ण योगदान दे, ताकि निराश्रित गौवंशों से नगरवासियों को निजात मिल सके।