एस वी एम चिल्ड्रेन अकेडमी मे मातृ सम्मेलन कर हुआ विचारो का आदान प्रदान
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया
focusnews24x7
■■■■■■■■■
उरई जालौन एस वी एम चिल्ड्रेन अकेडमी उरई मे मातृ सम्मेलन का आयोजन किया
आयोजन की अध्यक्षता की श्रीमती सीता शर्मा ने।
संचालन की जिम्मेदारी निभायी प्रवक्ता गोविन्द श्याम ने प्रस्ताविकी रखी विद्यालय के प्रधानाचार्य रामगोपाल त्रिपाठी ने।
आभार ज्ञापित किया प्रभारी अकेडमी विनीता नायक ने।
इस दौरान मंचस्थ रहे प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरविन्द कुमार गौतम चच्चू,
प्रबंधक शरद शर्मा, सभासद समिति के सदस्य लक्ष्मणदास बाबानी, डा रेनू चन्द्रा, श्रीमती ममता गुप्ता आदि।