सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने राष्ट्रीय सचिव के घर पहुंच कर शोकसंवेदना ब्यक्त की

एनडीए अबकी बार 400 पार-राजभर

 

भाजपा प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी भी रहे मौजूद

 

उरई(जालौन)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर आज शुक्रवार को अपने एक निजी कार्यक्रम में जनपद जालौन के मुख्यालय उरई आये जो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कालूराम प्रजापति के आवास पर पहुंचे जहां पर उन्होंने कालूराम प्रजापति की माता जी स्व. श्रीमती रामप्यारी के प्रति शोकसंवेदना ब्यक्त की। बताते चले कि कालूराम प्रजापति की माता जी श्रीमती रामप्यारी का निधन 16 अप्रैल 2024 को हो गया था, जिन्हें शोक संवेदना में भाग लेने हेतु सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपने प्रदेश कार्यालय लखनऊ से कालूराम प्रजापति के निज आवास जयसवाल टाॅवर के सामने उरई पहुंचे। इस दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस आपस में 2-2 बार गठबंधन करते है तब पलटूराम नहीं होते है। उन्होंने कहा कि जनता अपना मन बना चुकी है कि इस बार 400 पार, जो राम को लाये है हम उनको लायेंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जालौन-गरौठा व भोगनीपुर लोकसभा प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी तथा संगठन के राष्ट्रीय सचिव कालूराम प्रजापति व अन्य नेता मौजूद रहे।

Share.