नौसेना ने अरब सागर में आज युद्ध किया अभ्यास ।

चीन से बढ़ती चुनौतियों के बीच नौसेना ने अरब सागर में आज   युद्ध अभ्यास किया

जिसमें दो विमान वाहक हो तो कई युद्ध पोतों पनडुब्बियों और लगभग 35 से अधिक विमानों ने हिस्सा लिया अरब सागर में हुए अभ्यास में आई एन एस विक्रांत और विक्रमादित्य जैसे पोतों ने भी युद्ध अभ्यास किया

नौसेना के द्वारा हाल के विषयों में अपने युद्ध कौशल का यह सबसे बड़ा प्रदर्शन है।

इसमें चीन को स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की गई है आपको बता दें कि विस्तार वाद की नीति के कारण सीमा साझा करने वाले सभी देशों के साथ चीन के संबंध काफी खराब चल रहे हैं ।

भारत कई मौकों पर का विरोध भी कर चुका है नौसेना ने कहा भारत अपने सुरक्षा तंत्र को मजबूत कर रहा है और देश की रक्षा रणनीति को आकार देने और बढ़ावा देने में विमान वाहक पोतों का महत्वपूर्ण योगदान है ।

वही नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य और आई एन एस विक्रांत इस अभ्यास का आकर्षण केंद्र रहे।

Share.