*भवानी छापर में आयोजित हुआ नव वर्ष की पुकार, काव्य की फुहार कार्यक्रम*

रचनाकरों ने अपनी रचनाओं से दिया नए साल का पैगाम

प्रतापपुर,देवरिया,31 दिसम्बर,रविवार भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के भवानी छापर स्थित शंकर भुवनेश्वर नाथ जी जूनियर हाईस्कूल के तत्वावधान में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नव वर्ष की पुकार,काव्य की फुहार कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस दौरान तमाम रचनाकरों ने अपनी रचनाओं के जरिए नए साल का पैगाम दिया।कवि व शायर मकसूद अहमद भोपतपुरी ने अपनी रचना-फिर से हिम्मत जमा करो,वक्त जो गुजरा क्षमा करो,हर किसी पे दया करो,नए साल में नया करो—पेशकर नए साल का पैगाम दिया।शायर जियाउल्लाह अंसारी ने अपनी रचना-बहुत हो चुका खून खराबा,अब मत करो बवाल, मनाओ खुशी से नया साल—प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी।बिहार के रचनाकार रविन्द्र सिंह ने – ये कैसा बसन्त आया,मधुमास नहीं मधुमेह लाया—प्रस्तुत किया।दिनेश सिंह मामा ने अपनी रचना-रात कटी है आज मेरी बड़ी तन्हाई में,क्या-क्या गुल खिलाए हमनें इस साल की विदाई में —प्रस्तुत किया।युवा लोक गायक विनीत मिश्र अंकित ने गीत-माई वीणा के तार झनकावेलु,सद्बुद्धि जगावेलू ना—प्रस्तुत किया।वहीं लोकगायक सुबाष यादव व प्रमोद चौधरी ने भी अपना शानदार गीत प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य रमाकांत सिंह ने कहा कि हमें बीत रहे इस वर्ष से प्रेरणा लेकर नए वर्ष में गांव, समाज व देश के लिए विशेष काम करना चाहिए,क्योंकि सबकी खुशी में ही अपनी भी खुशी है।पत्रकार मनोज भारती ने कहा कि व्यक्ति को सदैव नई सोच रखनी चाहिए।कार्यक्रम को मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक रामप्रवेश पाल, सुशील सिंह,अमानत अंसारी, रविन्द्र यादव,नीरज मिश्र मंटू, शैलेश सिंह आदि ने सम्बोधित किया।कर्यक्रम के संयोजक आशुतोष सिंह राज ने आए हुए अतिथियों व रचनाकरों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को नव वर्ष के जश्न के नाम पर अश्लीलता से बचना चाहिए।

Share.