तुलसीनगर बार्ड न०23 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया निर्मल तिवारी न

उरई। निर्मल तिवारी पुत्र प्रदीप तिवारी निवासी तुलसीनगर बार्ड-23 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सभासद के पद के नामांकन पत्र दाखिल कर जनता के सहयोग से चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने में जुट गये है।बताते चले कि शहर के नगर पालिका परिषद उरई के मुहल्ला तुलसीनगर निवासी निर्मल तिवारी पैशे से बरिष्ट अधिवक्ता तथा बार्ड के सबसे शिक्षित योग्य कर्मठ जुझारू प्रत्याशी है। जो भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता है। जिन्होने चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के नगरअध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी के पास आवेदन पत्र जमा किया था मगर ऐन वक्त पर टिकट काटकर पूर्व बागी निर्दलीय उम्मीदवार विपिन सेठ का टिकट कर दिया। जनता के सहयोग से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप चुनाव मैदान में कूंदने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जबकि बूथ अध्यक्ष की रिपोर्ट से लेकर चुनावी सर्वे निर्मल तिवारी की जीत के दावा कर रहे है ।ज्ञात हो कि पूर्व मे भाजपा की मिट्टी पलीत इन्ही कार्यकर्ताओं की वजह से हुई थी । जिन्होने नगर पालिका की चैयरमेनी सीट को लेकर हुये निर्णय को लेकर भाजपा का जमकर विरोध किया था। जिससे भाजपा के चैयरमैन प्रत्याशी हारे ही थे। भाजपा कुल 34 सभासदो की जगह मात्र 6 सभासद जीत कर आ पाये थे। पार्टी के आलाकमान नेताओ को चाहिये था कि ऐसे किसी उम्मीदवार का टिकट करने की बजाय वह जमीनी कार्यकर्ताओं एंव जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देते। इस दौरान प्रमुख रूप से अरूण तिवारी नरक्षा, अनुराग सेंगर , रबिन्द्र, सहित दर्जनों लोग शामिल रहे ।

Share.