अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच झांसी में प्रवेश कर प्रयागराज के लिए रवाना 

रिपोर्ट  : पंकज रावत 

@focusnews24x7.com 

■■■■■■■■■■■■■■

उसे 6 गाड़ियों के काफिले से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है, जिनमें 2 वज्र वाहन भी हैं.

अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच झांसी में प्रवेश कराया गया करीब 1 घंटे पुलिस लाईन में विश्राम लिया गया।

झांसी से सेमरी टोल प्लाजा पार करते हुए प्रयागराज के लिए रवाना हुआ

उसके बाद काफिले को कड़ी सुरक्षा के साथ यूपी के प्रयागराज के लिए झांसी से सेमरी टोल प्लाजा पार करते हुए प्रयागराज के लिए रवाना हुआ काफिले के साथ अतीक अहमद की बहन और वकील साथ मौजूद हैं।

¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤

  • आज अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है.
  • अतीक के भाई को भी बरेली की जेल से लाकर प्रयागराज में कोर्ट में पेश किया जाना है

उसे उमेश पाल मामले में 28 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाना है.
इस केस में एमपी-एमएलए कोर्ट फैसला सुनाएगा.

बाहुबली नेता अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है.

यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम को अतीक को लेकर साबरमती जेल से निकली थी.

 अतीक को वज्र वाहन से ही लाया जा रहा है.

अतीक को लाने वाली टीम में 45 पुलिसकर्मी हैं. अतीक को मंगलवार को कोर्ट में उसकी पेशी होनी है. कोर्ट इस मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाएगी।

■■■■■■■■■■■■■■■■

काफिला जालौन में कुछ देर पेट्रोल पंप पर रुका जहां गाड़ियों में पेट्रोल डलवाया गया

अतीक अहमद को लेकर रवाना होने के बाद काफिला जालौन में कुछ देर पेट्रोल पंप पर रुका जहां गाड़ियों में पेट्रोल डलवाया गया।

इस दौरान अतीक प्रिजन वैन में ही मौजूद रहा। पेट्रोल पंप पर पहुंचते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और कुछ देर बाद काफिला फिर से आगे की ओर रवाना हो गया।

Share.