बनवासी समाज(मुसहर) के बच्चो की बेहतरी के लिए किया जा रहा प्रयास—— एन.पी.सिंह।
*************************
■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■
“बिरसा मुंडा नामक संगठन का गठन “
आज़मगढ़– जिले के पूर्व जिलाधिकारी रहे नागेंद्र प्रताप सिंह ने बिरसा मुंडा नामक संगठन का गठन किया है।जिस के तहत जिले के बनवासी विद्यार्थियों हेतु प्रतिभाशाली छात्रों के चयन के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा मे उसी समाज के साठ बच्चो को आमंत्रित किया गया।इस परीक्षा मे उत्तीर्ण बीस मेधावी छात्रों को बिरसा मुंडा संगठन की ओर से बीस हजार रुपये हर वर्ष सहायता दी जाएगी ।जिससे इन छात्रों की शिक्षा मे बाधा न उत्पन हो।
कार्यक्रम मे भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) भी उपस्थित थे। उन्होंने भी मेधावियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि इन बच्चो के लिए जो भी सहयोग करना होगा किया जायेगा।इस कार्यक्रम मे जिले के पूर्व जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बनवासी समाज शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत पीछे है।इस लिए इस समाज के बच्चो के उत्थान के लिए प्रयास किया जा रहा है।
पूर्व DM ने कहा कि पाँच जिलो आजमगढ़,गाज़ीपुर,जौनपुर,वाराणसी, चंदौली मे चलाये जा रहे इस कार्यक्रम के तहत इन प्रत्येक जिले के बीस मेधावियों को चयनित किया जाएगा।एक सौ बच्चो का चयन होगा।
आगे उन्होंने कहा कि जब बच्चो को सपोर्ट मिलता है तो अच्छा करने की कोशिश करते है।प्रयास निरंतर जारी रहेगा।