क्यों लोगों को नहीं मिल पा रही एक हफ्ते या 15 दिन तक डाक सेवा
¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤
रिपोर्ट : महेश चौधरी
¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤
नगर क्षेत्र के 25 मोहल्ले और 4 गांव के लिए महज दो पोस्टमैन की नियुक्ति क्या यही है दर्द की वजह
आपको बता दें नगर की जनता द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जालौन नगर में वितरण होने वाली डाक वितरण व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है जालौन नगर में महज दो पोस्टमैन है
जिनको डाक 12:00 बजे के बाद मिलती है इसके पीछे का मूल कारण सर्वर का ना आना भी है जो मिलने वाली डाक का 10% हिस्सा ही वितरण कर पाते हैं
ज्ञात हो आज भी डाकघर के द्वारा लोगों को अदालती संबंधी नोटिस ,आधार कार्ड, पैन कार्ड ,चेक बुक तमाम आवश्यक सामग्री डाकघर के द्वारा भेजी जाती है वह जनता को समय से नहीं मिल पा रही है
जिसका परिणाम यह निकलता है कि अदालत के द्वारा वारंट भी बन जाते हैं और तो और लोगों के कॉल लेटर भी समय से ना मिलने के कारण उनका भविष्य दांव पर लग जाता है
जनहित में डाकघर प्रशासन इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेते हुए नगर के प्रधान डाकघर में पोस्टमैन की नियुक्ति करें जिससे जनता को राहत मिल सके
आज देश के डाकघर में हाईटेक व्यवस्थाएं की गई हैं, कोर बैंकिंग जैसी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे यहां के कर्मचारियों की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं लेकिन वही भारतीय डाक विभाग के जालौन नगर के प्रधान डाकघर की दुर्दशा की ओर कई बार संभागीय कार्यालय को अवगत कराया गया है, लेकिन वहां से पोस्टमैन के अभाव की व्यवस्था में सुधार के लिए प्रयास नहीं किया गया। यहां के हालात ऐसे हैं कि डाक वितरण व्यवस्था पोस्टमैन के अभाव में ध्वस्त है।
भारतीय डाक विभाग के जालौन नगर प्रधान डाकघर में कर्मचारियों की कमी के कारण व्यवस्था चरमराकर रह गई है। डाकघर के कार्यों के सुचारू संचालन के लिए वर्षों से स्वीकृत पदों के विपरीत कर्मचारियों की आपूर्ति नहीं होने से यहां का कामकाज तमाम अवरोधों के बीच संचालित हो रहा है।