पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान से टप्पेबाजी करने वाली एक शातिर महिला को गिरफ्तार

■ऑनलाइन पेमेंट सक्सेसफुल दिखाकर करती थी ठगी 

लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान से टप्पेबाजी करने वाली एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है।  साथ ही पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल फोन सहित हजारों रुपए की नकदी और जेवरात बरामद कर शनिवार को जेल दिया हैं।

वह महिला पुरुष बनकर लोगों को ठगने का काम करती थी।

गोसाईगंज एसीपी किरण यादव ने थाने पर प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बीते 22 अगस्त को खुर्दही बाजार स्थित संजय निगम व स्टाफ आकाश सोनी के साथ दुकान खोल कर बैठे थे।

इसी बीच एक व्यक्ति दुकान पर आया और उनसे सोने की चैन दिखाने को कहा, दिखाने पर उसने एक चैन पंसद की व एक चांदी की राखी भी ली।
पैसा दोनों की कीमत 51 हजार रुपए बनी। इसका उसे ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा।

अकाउंट नंबर दिया तो उसने एनईएफटी पेमेट कर दुकान मालिक को एक मैसेज दिखाया। अकाउंट चेक किया लेकिन पैसा नहीं आया।

वह महिला अपने को आईसीआईसीआई बैंक का बताई थी मैनेजर पुलिस ने बताया कि टप्पेबाज ने उससे कहा कि एनईएफटी पेमेंट कभी कभी तुरंत न आकर एक घंटे बाद आता है।
फिर उसने बताया कि उसका नाम निमेष है और वह आईसीआईसीआई बैंक की तेलीबाग शाखा में मैनेजर होने की भी बात बताई थी, पीड़ित ने उसकी बातों पर विश्वास कर सामान लेकर जाने दिया
पुलिस के मुताबिक आरोपित का नाम निमेष वैश्य उर्फ निम्मी है।

वह मिर्धा टोला थाना कोतवाली बदायूं हाल पता वीर संवारकर चौराहा इज्जत नगर बरेली की रहने वाली है।

जिसे मछली मुर्गा मंडी अहिमामऊ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि पकड़ी गई महिला इससे पहले भी कई लोगो को अपना शिकार बना चुकी है।

Share.