*सेक्टर अधिकारी किये गये प्रशिक्षित*

■ *सभी मतदेय स्थलों का भलीभांति सत्यापन किये जाने के दिए गए निर्देश*

■ *मतदेय स्थलों के सम्भाजन व विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में आयोग के दिशा निर्देशों का हो अक्षरशः पालन- उप जिला निर्वाचन अधिकारी*

*देवरिया, आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सन्निकटता के दृष्टिगत मतदेय स्थलों के सम्भाजन एवं अर्हता आयु 01 जनवरी 2024 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नामित सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण का कार्यक्रम टाउनहाल आडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव द्वारा की गयी।
नामित सेक्टर अधिकारियों एवं संबंधित समस्त अधिकारियों को अपने कार्य कार्य दायित्वों को पूरी निष्ठा से निर्वहन किये जाने की अपेक्षा के साथ कहा गया कि आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के सम्भाजन एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को समयबद्वता के साथ सुनिश्चित करायेेंगे। साथ ही प्रत्येक पहलुओं का बारीकी से अध्ययन कर लेंगे तथा उसके अनुसार कार्यो को सम्पादित करायेंगे। मतदेय स्थलों के संबंध में यह निर्देश दिया गया कि वे सभी मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर लेंगे और भवन की स्थिति, मतदाताओं को 02 किलोमीटर की अधिक की दूरी तय न करनी पडे, मतदेय स्थल तक पहुॅचने के लिए नदी, नाला एवं जंगल आदि पार करना न पडे। इसको लेकर के मतदेय स्थल के संबंध में अपनी आख्या देंगे। यथासंभव मतदेय स्थल भूतल पर हो, मतदेय स्थल से जोडने वाली सडक की स्थिति, आवागमन के लिए अच्छी होनी चाहिये।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री श्रीवास्तव ने समस्त सेक्टर अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी मतदेय स्थलों का भ्रमण सुनिश्चित करते हुए आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करायें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी रुद्रपुर विपिन द्विवेदी, बरहज मंजूर अहमद, सलेमपुर सीमा पाण्डेय सहित अन्य उप जिलाधिकारी गण व सेक्टर अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

■ *विधानसभावार लगाये गये है 156 सेक्टर आफिसर*

पुनरीक्षण कार्य एवं पोलिंग स्टेशन के सम्भाजन कार्य को सम्पन्न कराने के लिए 156 सेक्टर आफिसर की तैनाती की गयी है। विधासभावार विवरण अनुसार रुद्रपुर में 203 पोलिंग सेन्टर एवं 344 पोलिंग स्टेशन है। इसमें 20 सेक्टर आफिसर लगाये गये है। सदर देवरिया विधासभा में 179 पोलिंग सेन्टर व 348 पोलिंग स्टेशन है। इस विधान सभा में 20 सेक्टर आफिसर की तैनाती की गयी है। पथरदेवा विधानसभा के लिए 23 सेक्टर आफिसर लगाये गये है। इस विधानसभा में 234 पोलिंग सेन्टर व 361 पोलिंग स्टेशन है। रामपुर कारखाना विधानसभा के लिए 21 सेक्टर आफिसर नामित हैं, इसमें 258 पोलिंग सेन्टर व 380 पोलिंग स्टेशन है। भाटपाररानी विधानसभा में 243 पोलिंग सेन्टर व 374 पोलिंग स्टेशन के लिए 21 सेक्टर आफिसर तैनात किये गये है। सलेमपुर (अनुसूचित) विधानसभा में 23 सेक्टर आफिसर लगाये गये है। इस विधानसभा में 216 पोलिंग सेन्टर तथा 350 पोलिंग स्टेशन है। बरहज विधासभा में 243 पोलिंग सेन्टर व 346 पोलिंग स्टेशन के लिए 28 सेक्टर आफिसर तैनात किये गये है। इस प्रकार जनपद के सभी 07 विधानसभा में 1576 पोलिंग सेन्टर तथा 2503 पोलिंग स्टेशन के सत्यापन, सम्भाजन तथा पुनरीक्षण कार्य के लिए कुल 156 सेक्टर आफिसर की तैनाती इस निर्देश के साथ की गयी है कि वे आयोग के निर्देशानुसार अपने कार्य दायित्वों का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे तथा किसी प्रकार की शिथिलता न हो इसे सुनिश्चित करेंगे।

Share.