गुरसरांय (झांसी)। जल संस्थान की घोर लापरवाही के कारण एक हफ्ते से पानी की सप्लाई ठप है। ज्ञात हो कि जल संस्थान गुरसरांय में मुख्यालय पर जेई कभी रहते नहीं है और जो भी कर्मचारी वहां पर कार्यरत हैं वह कभी उपस्थित नहीं रहते हैं जिससे आए दिन पानी की सप्लाई बंद रहती है और नगर की जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं विगत 7 दिनों से नलों में पानी की आपूर्ति नहीं की गई जिससे लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार बड़वार फीडर से रास्ते में किसानों के द्वारा बिजली काट दी जाती है। जिससे बढ़वार फीडर तक विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती है। इसी कारण कई बार मोटर भी जल गई है। इस संबंध में काफी प्रयास करने के बाद भी व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं हो सकी। नगर वासियों ने जल संस्थान के कार्यालय पर जाकर संपर्क किया तो वहां पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं मिलता है और जो कर्मचारी मिलते हैं वह कुछ बताने को तैयार नहीं है। ऐसे में पानी की समस्या झेल रहे नगर वासियों ने जल संस्थान के उच्च अधिकारियों तथा क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत से मांग कर सुचारू रूप से पानी की सप्लाई कराने की मांग की है।

रिपोर्ट: आयुष त्रिपाठी

Share.