*ओमकार साधना एवं योग निद्रा शिविर*

  • (आठ जुलाई , दिन शनिवार से)
  • नौ दिवसीय ऑनलाइन ध्यान मनोयोग साधना शिविर
  • रविवार से शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा
  • Zoom ID. – 9414072157
    Password – 12345
    ■  सुबह 6 बजे व शाम 6 बजे
  • अधिक जानकारी के लिए 9414072157 पर करे संपर्क।

गाजियाबाद। प्रज्ञा चैतन्य फाउंडेशन ट्रस्ट , जयपुर के तत्वाधान में नौ दिवसीय ऑनलाइन ध्यान मनोयोग साधना शिविर(Basic) होने जा रहा है।

जिसमें

तपस्वी चैतन्य गुरु जी  समझायेंगे विस्तार से

  • किस प्रकार हमारा मोटापा ,
  • डायबिटीज,
  • बी पी एवं
  • अन्य सभी बीमारियों को

अपनी जीवन शैली व आहार संबंधी आदतों में परिवर्तन कर कैसे सहज ही स्वस्थ रह सकते हैं साथ ही एंटी एजिंग, माइंड रिलैक्सेशन के साथ किस प्रकार साधना के द्वारा अध्यात्मिक उन्नति भी कर सकते हैं, इसको विस्तार से समझायेंगे ।

शिविर का शुभारंभ

शिविर का शुभारंभ आठ जुलाई, शनिवार को

  • सुबह छह बजे से होगा व विद्यार्थियों और गृहणियों की सुबह में
  • वही व्यस्तता को देखते हुए शाम को भी 6 बजे से सत्र का आयोजन किया जाएगा।

किसी भी एक सत्र में ज़ूम मीटिंग में जुड़ना अनिवार्य

प्रत्येक प्रतिभागी को प्रतिदिन सुबह अथवा शाम के किसी भी एक सत्र में ज़ूम मीटिंग में जुड़ना अनिवार्य है।
इस शिविर में ओमकार साधना एवं योग निद्रा के साथ अवचेतन मन की शक्ति को किस प्रकार अपने अनुकूल बना कर व्यक्ति जीवन में उन्नति कर सकता है, यह भी सिखाया जाएगा।
आठ जुलाई शनिवार को प्रथम दिन परिचय सत्र रहेगा जो निशुल्क होगा जिसमें सभी भाग ले सकते हैं ।
तत्पश्चात रविवार से शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा ।

Zoom ID. – 9414072157
Password – 12345
सुबह 6 बजे व शाम 6 बजे

अधिक जानकारी के लिए 9414072157 पर संपर्क कर सकते हैँ ।

Share.