एट बैरागढ़ स्थित शक्ति पीठ मां शारदा देवी के लोगों ने दर्शन किए

नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री के रूप में दर्शन किये।

एट से पांच किलोमीटर दूर बैरागढ़ स्थित शक्तिपीठ मां शारदा देवी का हर नवरात्रि में भव्य मेला लगता हैं पहला दिन मां शैलपुत्री के रूप में माता के दर्शन किए
बैरागढ़ धाम के पुजारी श्याम शरण महाराज ने बताया हर साल हजारों की संख्या में भक्तगण आते हैं दिन रात भक्त का आते हैं

बैरागढ़ धाम में दर्शन के लिए आए हुए श्रद्धालु ने बताया की दर्शन करके अच्छा लगा मेला लगता है दूर-दूर के गांव लोग आते हैं लेकिन पुलिया खराब होने से बड़ा हादसा हो सकता है

बुंदेलखंड का सबसे बड़ा मेला मां शारदा बैरागढ़ धाम लगता है
यहां पर दुकानदारों की दुकान फ्री लगती है दुकानदारों से एक भी रुपए नहीं लिया जाता है मेले में लाखों की भीड़ होती है

Share.