डीएम के निर्देश पर डीपीआर ओ ने गर्मियों ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या के निस्तारण के लिए जिले में कंट्रोल रूम बनाने के आदेश दि

 

उरई. जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद ने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान के दृष्टिगत जनपद स्तर पर नोडल/अधिकारी/कर्मचारी नामित कर कन्ट्रोल रूम स्थापित किये जाने के निर्देश प्रदान किये गए है। तत्क्रम में सूचना के त्वरित आदान-प्रदान एवं समस्याओ के निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर निम्नवत कर्मचारियों को नामित किया जाता है। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम हेतु नामित नोडल अधिकारी किरन कुशवाहा कार्यालय सहायक मो०नं०- 9450297190, कन्ट्रोल रूम हेतु नामित कर्मचारी जिसमे प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक रविकांत सफाई कर्मचारी मो०नं०- 9451662431, अपराह्न 03:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक ज्ञानेंद्र सफाई कर्मचारी मो०नं०- 9670204098, रात्रि 09:00 बजे से प्रातः 03:00 बजे तक देवसिंह सफाई कर्मचारी मो०नं०- 9651113872, प्रातः 03:00 बजे से प्रातः 09:00 बजे तक सर्वेश कुमार सफाई कर्मचारी मो०नं०- 8467831379 है। उपरोक्तानुसार नामित नोडल/कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि वह अपने निर्धारित समय के अनुसार ग्रामीणों क्षेत्रों से पेयजल संबंधी प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में पंजीकृत कर नामित नोडल अधिकारी को अवगत कराते हुए विकासखण्ड सहायक विकास अधिकारी (पं०) एवं संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को अग्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे तथा नोडल अधिकारी प्रतिदिवस अद्यतन सूचना/निस्तारण की स्थिति से अधोहस्ताक्षरी अवगत करायेंगे।

Share.