ईद उल अजहा पर्व पर देवरिया में परंपरागत तरीके से अदा हुई ईद की नमाज।

प्रशासन द्वारा ईदगाह व मस्जिदों के समीप सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए ।

  • डी एम व एस पी ने लोगो से गले मिलकर दी बधाई।
  • शहर के मालवीय रोड स्थित ईदगाह में बड़ी संख्या में पहुंचकर सुबह सात बजे ईद की नमाज अदा की गयी।
  • नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले लगा कर ईद की दिली मुबारकबाद दी।

देवरिया: ईद उल अजहा पर्व जिले में हर्षोल्लास के साथ बृहस्पतिवार को मनाया गया। सुबह ईद की नमाज अदा करने के साथ ही ईद की बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ और वही वहीं जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने लोगो को बच्चों को ईद की मुबारकबाद दी। प्रशासन द्वारा ईदगाह व मस्जिदों के समीप सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।

अंजुमन इस्लामिया स्थित ईदगाह के अलावा शहर के अलीनगर जामा मस्जिद, बास देवरिया मस्जिद, न्यू कॉलोनी समेत अन्य मस्जिदों पर ईद की नमाज अदा की गई।
सात से आठ बजे के बीच सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर मुल्क के सलामती की दुआ मांगी गई। ईदगाह व जामा मस्जिद पहुंच डीएम अखंड प्रताप सिंह व एसपी संकल्प शर्मा ने ईद की मुबारकबाद दी। सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही।
भाटपाररानी: क्षेत्र के तमाम गांवों में ईद की नमाज अदा की गई। भाटपार रानी कस्बा स्थित जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गयी ।भोपतपुरा में मौलाना अब्बास अली ने नमाज पढ़ाया। इसके अलावा क्षेत्र के बड़का गांव, भठहीं,पिपरा बघेल,खुरवसिया, रामपुर, बखरी, निशनिया पैकौली, सरयां, खामपार, बिरमा पट्टी, सिकटिया,रामपुर बुजुर्ग, दास नरहिया, इंगुरी सराय,भैंसहीं, ततायर बुजुर्ग, भठवा तिवारी, बहोरवां, सोहनपुर, टीकमपार, मेहरौना आदि गांवों में ईद की नमाज अदा की गई।

परंपरागत तरीके से अदा हुई ईद की नमाज

  • जामा ईदगाह मालवीय रोड 6.30 बजे,
  • जामा मस्जिद तहसील रोड 7.00 बजे,
  • छोटी मस्जिद 6.00 बजे,
  • अहमदनगर 7:00 बजे,
  • न्यू कॉलोनी 6:30 बजे,
  • भुजौली मस्जिद 6.15 बजे,
  • अलीनगर 6.10 बजे

ईद उल अजहा पर्व के एक दिन पूर्व से ही बाजार जोरो से चलता रहा। मुस्लिम भाइयों ने कुर्बानी देने के लिए बकरों की खरीद बिक्री की।

शहर के अबू बकर नगर, गोरखपुर ओवर ब्रिज, अमन गेट और स्टेशन रोड पर बकरों का बाजार सजा रहा।

तहसील रोड, अमन गेट, स्टेशन रोड में सेवई और खजूर की दुकानों पर लोगों ने खरीदारी की।
बृहस्पतिवार को जनपद के मुस्लिम समाज के लोग ने ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की।

Share.