जिलाधिकारी ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित, कहा- सभी करें ब्लड डोनेट, बचाएं जान।

वही पत्रकार गणो में@फोकस न्यूज 24×7 के उरई-जालौन संवाददाता कार्तिकेय गुबरेले को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

  • फोकस न्यूज़ 24×7 के पत्रकार कार्तिकेय गुबरेले को प्रधान संपादक विनय पचौरी ने दी बधाई कहा और कहा कि आपने किया महादान ” जनकल्याण ही सर्वोपरि है”

विश्व रक्तदान दिवस पर जिला चिकित्सालय पुरुष उरई में रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी चांदनी सिंह द्वारा कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।साथ रहे मुख्य विकास अधिकारी डा. एन. डी. शर्मा।
जिलाधिकारी चांदनी सिंह व मुख्य विकास अधिकारी वाई डी शर्मा ने संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचकर कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया।
डीएम ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इसमें कोई कमजोरी नहीं आती है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप लोग अपनी स्वेच्छा से रक्त दान करें। ताकि जरूरतमंद लोगों को समय से रक्त मिल सके

इस रक्त से हम किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं।
रक्तदाता रक्तदान कर किसी गंभीर रोगी की खुशियां वापस ला सकते हैं।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डॉ नरेश शंकर को निर्देश दिए कि इस रक्त को ब्लड बैंक में एकत्र करें। इस रक्त का कोई दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। जो जरूरतमंद लोग हैं, उन्हीं लोगों को ही यह रक्त प्रदान किया जाए। उन्होंने ब्लड बैंक का निरीक्षण भी किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने कई रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।

इस शिविर में कई महादानियों ने रक्तदान कर एक दूसरे का उत्साहवर्धन किया।

यहाँ रक्तदान शिविर में 39 लोगों रक्तदान किया
कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन. डी. शर्मा, जिला क्षयरोग अधिकारी डा. देवेन्द्र कुमार भिटौरिया व चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश शंकर, जिला अस्पताल पुरुष उरई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अविनेश कुमार बनौधा , रक्त कोष प्रभारी डॉ अवनीश श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रयोगशाला प्राविधिक, काउंसलर जिला परामर्शदाता रक्तकोश , डॉ नरेश वर्मा रेडक्रास सोसाइटी , समाजसेवी संस्थाओं, रक्त कर्णिका फाउंडेशन की ममता स्वर्णकार , रेडक्रॉस सोसाइटी , फोकस न्यूज़ 24×7 उरई संवाददाता कार्तिकेय गुबरेले के सहित अन्य पत्रकार गण के अलावा एनसीसी कैडेट्स , सभासद लक्ष्मण दास बवानी , निसार अहमद ,अनस रहमानी सहित अन्य रक्तदान करने वाले लोग मौजूद रहे।

Share.