शराब के नशे में दोस्त की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

उरई (जालौन)। शराब के नशे में आवेश में आकर एक युवक ने अपने ही साथी की पत्थर मारकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के बघौरा इलाके की है, जहां दोस्ती शराब के साथ शुरू हुई और अंत हत्या पर जाकर खत्म हुई।

जानकारी के अनुसार जीशान राजा और अल्ताफ अपने मित्र महेंद्र जाटव को उसके घर से बुलाकर अपने साथ ले गए। तीनों ने साथ बैठकर शराब पी। शराब का नशा बढ़ने के साथ ही आपसी कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इसी दौरान तैश में आकर आरोपियों ने महेंद्र जाटव पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मृतक के भाई दीपक जाटव ने उरई कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी एवं सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इस संबंध में कालपी क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।

Share.