झाँसी के पूंछ थाना में दिखी महिला सशक्तिकरण की अनोखी मिसाल… सातवीं की छात्रा सानवी भारद्वाज बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष।

■ “सानवी भारद्वाज बनीं एक दिन की SHO”  “महिला सशक्तिकरण की अनोखी पहल”

■ थाना प्रभारी जेपी पाल ने इस मौके पर कहा – “सानवी जैसी बेटियां समाज की प्रेरणा हैं।

झाँसी। थाना पूंछ परिसर में शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण की एक अनोखी और प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। यहां सेंट जॉन पॉल स्कूल, बमरौली (मोठ) की कक्षा 7 की छात्रा सानवी भारद्वाज को एक दिन के लिए थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

जैसे ही सानवी थाना परिसर पहुंचीं, थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल ने उनका स्वागत किया और उन्हें थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठाया। इसी के साथ सानवी औपचारिक रूप से एक दिन की थाना अध्यक्ष बन गईं।

थाना परिसर में जिम्मेदारी संभालते ही सानवी ने न सिर्फ महिला हेल्प डेस्क और एमएस रूम का निरीक्षण किया, बल्कि कार्यालय और कंप्यूटर कक्ष का भी जायजा लिया। यही नहीं, उन्होंने थाने में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं और पुलिस की कार्यप्रणाली को करीब से समझा।

इस पहल के जरिए नन्हीं सानवी का आत्मविश्वास जहां बढ़ा, वहीं वहां मौजूद अन्य छात्राओं और महिलाओं को भी महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश मिला।

थाना प्रभारी जेपी पाल ने इस मौके पर कहा –
“सानवी जैसी बेटियां समाज की प्रेरणा हैं। इस पहल से न सिर्फ बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि उनके परिजन भी शिक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित होंगे। पुलिस हमेशा बेटियों के साथ खड़ी है।”

सानवी भारद्वाज के इस कदम को देखकर साफ कहा जा सकता है कि आने वाले कल की बेटियां हर क्षेत्र में नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Share.