मोठ क्षेत्रवासियों ने रतनगढ़ माता मंदिर आने जाने वाले माता भक्तों को प्रसाद व भंडारे का आयोजन किया 

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी focusnews24x7

■■■■■■■■■■■■■■

जिला झांसी के मोठ क्षेत्र में माता रतनगढ़ जाने वाले माता भक्तों व यात्रियों को बहुत सुंदर ढंग से टेंट लगाकर बड़े विनीत भाव से क्षेत्र के लोगों के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया

हर वर्ष की भांति इस बार भी नहर वाले हनुमान जी महाराज मंदिर समथर पर अखंड भंडारे का आयोजन किया गया गायत्री माता मंदिर के पास में भंडारे का आयोजन किया गया

दीपावली के बाद परमा दोज तक रात दिन माता भक्त रतनगढ़ के लिए पैदल नर नारी अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए दर्शन को जाते हैं उसी मार्ग में भक्तों के द्वारा जगह जगह भोजन पानी की व्यवस्था सुंदर तरीके से की जा रही है और मां रतनगढ़ वाली माता के जयकारे सभी भक्तगण बड़े ही धूमधाम से गाना बजाना आदि रास्ते में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जा रहा है और मां रतनगढ़ वाली माता का जयकारा लगाया जा रहा है

इस वर्ष भी काफी संख्या में भक्तगण मार्ग मां रतनगढ़ वाली माता के दर्शन करने के लिए काफी भीड़ उमड़ आई है।

Share.