देवरिया में पद्मश्री श्री मालिनी अवस्थी ने दी प्रस्तुति।
************************

■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट  : विजय कुमार सिंह focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■

देवरिया – आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कॉलेज पथरदेवा मे तीन दिवसीय किसान मेला की पहली रात सुप्रसिद्ध लोक गाईका पड्य श्री मालिनी अवस्थी ने अपनी आवाज़ से श्रोताओ को खूब झूमाया।

सर्व प्रथम गणेश बन्दना से कार्यक्रम की शुरुआत”घर मे पधारो गजानन जी मेरे घर मे पधारो) से की कस्बे मे आई मालिनी अवस्थी को सुनाने के लिए बड़ी संख्या मे गांव और देहात की महिलाये आई थी।
उन्होंने नामी गीत निमिया के डाल मईया ,गा कर महिलाओ को सहज तरीका से जोड़ा। श्रोताओ की मांग पर अंगूरी मे डसले बिया नागिनिया रे ,गाकर खूब तालियाँ बटोरी। देवरिया में पद्मश्री श्री मालिनी अवस्थी ने दी प्रस्तुति। श्री से सम्मानित लोक गाइका मालिनी अवस्थी को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित् किया।

मालिनी ने सभी का साथ लिया और बोलीं वाह रे देवरिया और नृत्य करने लगीं। पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने जहां एक ओर भक्ति, प्रेेम और फागुन की मस्ती में लोगों को झुमाया वहीं दूसरी ओर उनके साथ कई महिलाएं भी नृत्य करती हुई दिखी

Share.