तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 में शाहपुर का दबदबा
रिपोर्ट : मुहम्मद युसुफ focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
रामपुर बुजुर्ग, देवरिया। पड़ोसी प्रान्त बिहार के नौतन प्रखंड के अन्तर्गत सत्येंद्र दुबे स्मृति मध्य विद्यालय शाहपुर में तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 का आयोजन हुआ।
आयोजित इस मेधा स्पोर्ट्स उत्सव में नौतन प्रखंड के 59 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
आयोजित खेल प्रतियोगिता में अंडर 14 व अंडर 17 की कबड्डी प्रतियोगिता व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर 300 मीटर व 800 मीटर की दौड़ में अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हाईस्कूल शाहपुर व अंडर 14 कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय शाहपुर को प्राप्त हुआ।
वहीं बालक वर्ग में भी शाहपुर को द्वितीय स्थान मिला। बालक वर्ग अंडर 17 कबड्डी प्रतियोगिता में हाईस्कूल नारायणपुर प्रथम स्थान पर रहा।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नौतन अनिल कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज खेल के माध्यम से भी युवा अपना कैरियर तलाश रहे है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अविनाश पांडेय, प्रमोद कुमार पटेल, राम कुमार ओझा ,आलोक रंजन दुबे, रागिनी पांडेय ,सरिता बर्नवाल, बीरेंद्र कुमार ,उपेंद्र साहनी ,सतेंद्र सिंह, विनोद कुमार, गंगा वक्स कनौजिया, प्रधानाधयापक कुंदन लाल श्रीवास्तव आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग किया।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शिक्षक विनय शंकर प्रसाद व रेफरी के रूप में धीरेंद्र कुमार यति एवं सहयोगी के रूप में प्रमोद कुमार पटेल ने निभायी।गुलजार मिया, जितेंद्र यादव, अरुण राय, हेमंत यादव सचिन सिंह, आशुतोष राय, विनय कुमार यादव