गुरसरांय। श्री रामराजा सरकार समिति नई बस्ती द्वारा सुन्दर काण्ड का आयोजन बढ़े हनुमान जी महाराज के मन्दिर नई बस्ती में सम्पन्न हुआ।रामचरित मानस का पंचम सोपान सुंदरकांड है,जिसमे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जीवन चरित्र,हनुमान जी महाराज की भगवान राम के प्रति भक्तिभाव का सुंदर वर्णन है, सुन्दरकाण्ड पाठ सुनना व सुनाना दोनों ही लाभदायक है सुंदरकाण्ड के पाठ करने से मानसिक रुप से भी व्यक्ति मजबूत होता है और विरोधियों को परास्त करता है। सिर्फ यही नहीं सुंदरकांड व्यक्ति के अंदर सकारात्मक भावनाओं को भी पैदा करता है और इसका पाठ करने से व्यक्ति समाज के लिये अच्छे काम करने के प्रति भी प्रेरित होता है। यही वजह है कि पंडित और ज्योतिषाचार्य भी लोगों को सुंदर कांड का पाठ करने की सलाह देते हैं।

जिसमें मण्डली से सीताराम,भानुप्रताप सिंह परिहार,शीलाशरन महाराज,देवेन्द्र यादव, प्रवीण कुमार,पुरोषतम,राहुल चौरसिया, दीवान ठाकुर आदि शामिल रहे। तथा श्रोताओं में नीरज पांचाल, धमेंद्र सोनी, सुरेश निरंजन,राजीव सोनी,विशाल शर्मा,नितुल व्यास, हरिशचन्द्र नायक,अश्वनी पस्तोर, मुकेश अज्ञानी,अमित त्रिपाठी,दीपक राजपूत,जमुना प्रसाद,रामस्वरूप पटेरिया,रचना,रेशमा,जुली, आरती, खुशी सोनी,मिनी,राजाराम,भगवती, शिवशंकर,सुनील चौहान,अखिलेश तिवारी,आशुतोष गोस्वामी,पुष्पेन्द्र कुमार,राजीव अरजरिया,सरजूशरण पाठक, फूल सिंह परिहार,सतीश चौरसिया,कामिनी सेन, सार्थक नायक,आयुष त्रिपाठी, सुदामा प्रसाद,वंदना,ईशव खान, सौम्या,सुरेश पाठक,मीनाक्षी पटेल, आशुतोष आदि मौजूद रहे।

Share.